
Archived
कश्मीर के कुलगाम में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी
Arun Mishra
26 May 2018 9:46 PM IST

x
File Photo
जम्मू कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में शनिवार रात आतंकवादियों ने एक सेना कैम्प पर हमला कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में शनिवार रात आतंकवादियों ने एक सेना कैम्प पर हमला कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी के कैम्पस स्थित सेना के कैम्प पर आतंकियों ने लगातार फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने इस इलाके की नाकेबंदी कर रखी है.
हालांकि इस आतंकी हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूत्रों ने बताया कि सैन्य कैम्प अज्ञान आतंकियों ने हमला किया. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है.
#JammuAndKashmir: Terrorists fired upon 1 Rashtriya Rifles army camp located in Kulgam's Khudwani. Area being cordoned off. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/EvTzybw8Iv
— ANI (@ANI) May 26, 2018
पुलिस ने बताया कि खुदवानी कुलगाम इलाके में शनिवार को अज्ञात आतंकियों ने 1आरआर आर्मी कैम्प पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. घटनास्थल पर किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
Next Story




