
जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन होने से 5 जवान हुए लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन के बाद से तीन जवान लापता हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। इन जवानों को खोजने का प्रयास जारी है, लेकिन अब तक इनका कुछ पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि पिछले साल (2016) में फरवरी में जम्मू-कश्मीर में सियाचिन के उत्तरी ग्लैशियर में हिमस्खलन के कारण सेना के 10 जवान लापता हो गए थे। ये जवान 5800 मीटर की ऊंचाई पर गश्ती कर रहे थे। बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द होने के बाद कश्मीर घाटी का पूरे देश से संपर्क टूट गया है। यह इलाका बांदीपुरा में है जो एलओसी के पास है। इसके अलावा जनवरी, 2016 में हिमस्खलन के कारण चार जवानों की मौत हो गई थी।
Three army Jawans missing at Mani Post Bagtoor Gurez reportedly due to snow avalanche. @MehboobaMufti @HMOIndia @spvaid @adgpi @munirkhan_ips @DIGBaramulla @bandiporapolice
— J&K Police (@JmuKmrPolice) December 12, 2017
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जवाहर सुरंग पर बर्फ जमने, सड़कों पर फिसलन बढ़ने और यातायात के लिए सुरक्षित नहीं रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिया गया है। यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले जम्मू और श्रीनगर में नियंत्रण कक्षों से संपर्क साधने की सलाह दी गई है। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी से दृश्यता खराब होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवा प्रभावित हुई है। श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक शरद कुमार का कहना है कि श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों का उड़ान भरना और उतरना दोनों को खराब दृश्यता के कारण निलंबित कर दिया गया है।




