
- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू कश्मीर में तीन...
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में तीन आतंकवादी गिरफ्तार, इस संगठन से थे उनके संबंध
Sujeet Kumar Gupta
23 Sept 2019 3:12 PM IST

x
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दो नेताओं की हत्या समेत चार आतंकवादी वारदात में शामिल हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले साल नवंबर से इस साल सितंबर तक चार वारदातों में शामिल तीन आतंकवादी गिरफ्तार किये गए हैं ।
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में की गयी है और ये तीनों किश्तवाड़ के रहने वाले हैं । अधिकारी ने बताया कि 2017-18 में चिनाब घाटी में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के मामले में वांछित संगठन के अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
Tagsजम्मू कश्मीर समाचारकिश्तवाड़ समाचारभारतीय जनता पार्टीराष्ट्रीय स्वयं सेवक सं�दो नेताओं की हत्याआतंकवादीवारदातहिज्बुल मुजाहिद्दीनतीन आतंकवादि गिरफ्तारभारतीय सेनाJammu Kashmir NewsKishtwar NewsBharatiya Janata PartyRashtriya Swayamsevak Sanghmurder of two leadersterroristincidentHizbul Mujahideenthree terrorists arrestedIndian Army
Next Story




