जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किये ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Arun Mishra
11 Sept 2018 9:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किये ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
x
दो आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है?

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दो आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों को हंदवाड़ा के गुलूरा इलाके में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्‍होंने क्षेत्र में दबिश दी।सुरक्षा बलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

मामले में विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है-



Next Story