Archived

UPSC टॉपर टीना डाबी ने रनर-अप रहे अतहर से रचाई शादी, आप भी देखिए तस्वीरें

Arun Mishra
9 April 2018 1:10 PM IST
UPSC टॉपर टीना डाबी ने रनर-अप रहे अतहर से रचाई शादी, आप भी देखिए तस्वीरें
x
आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे।
यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी और रनर-अप अतहर आमिर उल शफी खान ने शनिवार को कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के देवेपोरा मट्टन गांव गए जो अतहर का पैतृक गांव है। आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे।
टीना और अतहर शुक्रवार को ही अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंच गए थे। आपको बता दें कि 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने वाली पहली दलित लड़की बनकर इतिहास रच दिया था। वहीं दक्षिण कश्मीर के एक सामान्य गांव के अतहर ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था।

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on


आपको बता दें कि सबसे पहले टीना डाबी ने फेसबुक पेज पर अतहर के साथ रिलेशनशिप में होने की जानकारी दी तब से उनके फेसबुक वाल पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई थी। टीना डाबी ने अतहर के साथ बक्सर में ली गई एक फोटो शेयर की और अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया था। इस पर उनकी तस्वीर को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और कई लोगों ने शेयर भी किया।

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on


शादी समारोह के बाद नवविवाहित जोड़ा और उनके मेहमान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अतहर के पैतृक गांव देवेपोरा मट्टन की ओर चला गया। 11 मई 2015 को जब टीना और अतहर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।


Next Story