धनबाद

धनबाद में कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत, कई अंदर फंसे

Sakshi
1 Feb 2022 12:24 PM GMT
धनबाद में कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत, कई अंदर फंसे
x
अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है। बताया गया है कि मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं, धंसे हुए तीन चालों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है...

झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर आ रही है| यहां अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है। बताया गया है कि मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि यह घटना निरसा के गोपीनाथपुर ओपीसी दहीबारी और कापासारा में हुई है। धंसे हुए तीन चालों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर खेरबार ने कहा है कि गोपीनाथपुर में ओपेन कास्ट माइंस है जहां चाल धंसने में मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है। इसे देखते हुए ईसीएल के साथ बैठक की गयी है। पुलिस बल को भेेजा जा रहा है। बता दें कि वहां पर मलवा हटाने के बाद सही स्थिति का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि एक घंटे के भीतर अवैध खदान के तीन चाल धंस गये हैं। इलाके के अवैध कोयला कोराबारी की करतूत बताई जा रही है।

Next Story