रांची

JSSC PGT Recruitment 2023:झारखंड में पीजीटी टीचर्स के निकले 3120 पद, 5 अप्रैल से कर सकते हैं आवेदन

Anshika
23 March 2023 12:14 PM GMT
JSSC PGT Recruitment 2023:झारखंड में पीजीटी टीचर्स के निकले 3120 पद, 5 अप्रैल से कर सकते हैं आवेदन
x
अगर आप भी अपनी पढ़ाई खत्म कर चुके हैं या फिर ग्रेजुएशन कर चुके हैं और आप भी टीचर बनने में इंटरेस्ट रखते हैं तो झारखंड में 3120 पदों पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की जा रही है.

अगर आप भी अपनी पढ़ाई खत्म कर चुके हैं या फिर ग्रेजुएशन कर चुके हैं और आप भी टीचर बनने में इंटरेस्ट रखते हैं तो झारखंड में 3120 पदों पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इसमें से 2855 नियमित पदों पर और 265 बैकलॉग के पदों पर नियुक्तियां होंगी. यह आवेदन आपको 5 अप्रैल 2023 से करने होंगे. झारखंड के नव युवकों और युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं झारखंड में 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है, जिसमें से 2855 शिक्षक परमानेंट पदों पर नियुक्त किए जाएंगे और 265 बैकलॉग के पदों पर नियुक्त होंगे.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने फिर से इसका एक विज्ञापन जारी किया है. 5 अप्रैल से 4 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में 2855 नियमित भर्ती में 2137 पदों पर सीधी भर्ती होगी, जबकि 718 शिक्षकों के पदों पर सीमित परीक्षा (टीजीटी के लिए आरक्षित) होगी. वही बैकलॉग के लिए 265 पदों पर 204 पद पर सीधी नियुक्ति और 61 पदों पर सीमित भर्ती होगी.

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 1 जनवरी 2023 से अधिकतम आयु सीमा 1 अगस्त 2019 तक जोड़ी जाएगी. अभ्यार्थी 6 महीने तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. 8 मई तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. वही 10 और 12 मई तक आवेदन पत्र में किसी भी तरीके की कोई गलत जानकारी को सुधार भी सकते हैं. मुख्य परीक्षा के आधार पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों का चयन किया जाएगा.

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक मे इतनो की होगी नियमित भर्ती

इसमें जीव विज्ञान के 218 पद होंगे, रसायन शास्त्र के 227 पद, भूगोल के 164 पद, हिंदी के 163 पद, अर्थशास्त्र के 166 पद, इतिहास के 182 पद, संस्कृत के 159 पद, भौतिक विज्ञान के 251 पद, गणित के 185 पद, वाणिज्य के 200 और अंग्रेजी के 211 पद होंगे. कार्यरत पीजीटी शिक्षक के लिए आरक्षित पद या सीमित भर्ती

इन पदों पर जीव विज्ञान के 73 पद, रसायन शास्त्र के 227 पद, भूगोल के 54 पद, हिंदी के 54 पद, अर्थशास्त्र के 55 पद, इतिहास के 61 पद, संस्कृत के 58 पद, भौतिकी के 85 पद, गणित के 63 पद,वाणिज्य के 63 पद और अंग्रेजी के 73 पद होंगे.

बैकलॉग सीधी भर्ती

इसमें रसायन शास्त्र के 30 पद, संस्कृत के 18, भौतिकी के 45,गणित के 72, वाणिज्य के 17 और अंग्रेजी के 22 पद होंगे.

वही सीमित भर्ती के लिए रसायन शास्त्र के 10, संस्कृत के 4, भौतिकी शास्त्र के 14, गणित के 23, वाणिज्य के 5, अंग्रेजी 5 पद होंगे.

Next Story