

x
RANCHI: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर आज सुनवाई होनेवाली है. झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाला मामले में लालू की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. इसे संयोग कहें या पॉलिटिकल प्लानिंग लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज रांची में ही मौजूद हैं.
आरजेडी समेत लालू के समर्थकों को उम्मीद है कि झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल जाएगी और एक बार फिर लालू यादव बाहर आ जाएंगे. इससे पहले उन्हें देवघर कोषागार मामले में हाईकार्ट से जमानत मिल चुकी है.
जमानत याचिका में स्वास्थ्य और आधी सजा काट लेने का हवाला दिया गया है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दायर है. मामले में लालू यादव को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.
Next Story