रांची

मुस्लिमो को फंसाने के लिए शिव मंदिर मे फेंका था मांस टुकड़ा.. पुलिस ने कर दिया खुलासा

Shiv Kumar Mishra
23 Aug 2023 5:46 PM GMT
मुस्लिमो को फंसाने के लिए शिव मंदिर मे फेंका था मांस  टुकड़ा.. पुलिस ने कर दिया खुलासा
x
To trap Muslims, a piece of meat was thrown in the Shiva temple.. Police revealed

झारखंड: एक सप्ताह पहले गुमला मे माहौल ख़राब करने के लिए शिव मंदिर में मांस का टुकड़ा फेकने के आरोपी राजदीप कुमार ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का आरोप मुस्लिमो पर लगाया जा रहा था।पुलिस के मुताबिक

राजदीप कुमार उर्फ गोलू ने 14 अगस्त को शिव मंदिर में मांस का टुकड़़ा फेंक दिया था, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया था।

एक सप्ताह पूर्व गुमला सदर प्रखंड के टोटो स्थित शिव मंदिर में मांस फेंके जाने से माहौल तनावग्रस्‍त हो गया था । सोमवार को जब श्रद्धालु मंदिर पूजा करने पहुंचे तब मंदिर में मांस का टुकड़ा देख वापस लौट गए थे।

मंदिर में सुरक्षा बलों की तैनाती..

घटना के बाद मंदिर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी।इधर घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने टोटो चौक को जाम कर दिया था । गुमला लोहरदगा रोड से वाहनों का आवागमन ठप हो गया था । लोग सड़क पर ही दरी बिछाकर बैठ गए थे । लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे.. आरोप था की मुस्लिम समाज के लोगो ने यह अपराध किया हैं।

Next Story