आजीविका

TSPSC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, कमाएं 53 हजार महीना, ऐसे करें आवेदन

Vikas Kumar
9 Sept 2017 12:49 PM IST
TSPSC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, कमाएं 53 हजार महीना, ऐसे करें आवेदन
x

नई दिल्ली : TSPSC में इन पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार Telangana State Public Service Commission (TSPSC) ने Assistant Physiotherapist inInsurance Medical Service के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : TELANGANA STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION

पद का नाम : Assistant Physiotherapist inInsurance Medical Service

पद की संख्या : 02

योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Physiotherapy में डिप्लोमा किया हो।

सैलरी : 17,890 से 53,950 रुपये तक।

चुनाव प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा।

ऐसे करें अप्लाई

महत्‍वपूर्ण तिथि 15 सितंबर 2017 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयली वेबसाइट tspsc.gov.in पर जा सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। नोटिफिकेशन नं 45/2017 पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़े। वेबसाइट के होम पेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करके अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद डिटेल फार्म भरें व फीस सबमिट करें।

नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Next Story