
QUIZ: वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में, तो आधा महाराष्ट्र में है?

Most Important Static GK Questions: आप कोई भी नौकरी करने जा रहे हो उसके लिए आपको लिखित और इंटरव्यू परीक्षा जरूर देनी पड़ती है इंटरव्यू आपको चाहे प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी नौकरी सभी में देना होता है और इसे आपको क्लियर भी करना होता है ऐसे में इंटरव्यू में कई बार जीके के क्वेश्चन भी पूछे जाते हैं जिन्हें का आंसर आप को आना अनिवार्य होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जीके के क्वेश्चन बताने जा रहे हैं जिससे आपका एग्जाम आसान हो जाएगा।
GK Trending Quiz: आज देश में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग एग्जाम चल रहे हैं ।कहीं सरकारी तो कहीं प्राइवेट नौकरियां निकली हुई हैं 10वीं और 12वीं के पेपर के रिजल्ट भी आ चुके हैं अब लोग नौकरियों की तलाश में है। इस नौकरी को पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी बात करना जरूरी है
सभी के बीच एक चीज कॉमन है और वो है जनरल नॉलजे. जीके के सवाल हर तरह के एग्जाम में पूछे जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीके के सवाल बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम के आसान बना सकते हैं.
सवाल: बताएं आखिर पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान किसने रखा था?
जवाब: दरअसल, पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान रहमत अली द्वारा रखा गया था.
सवाल: ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किसने की थी?
जवाब: ब्लड ग्रुप की खोज लैंडस्टीनर ने की थी.
सवाल: बताएं भारत में वह पेड़ कौन सा है जिसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस?
जवाब: मध्य प्रदेश के रायसेन में सांची स्तूप के पास यह पेड़ है. इस पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इस वीआईपी पेड़ को बोधि वृक्ष कहा जाता है जो दिन रात सुरक्षा के घेरे में रहता है. इस पेड़ को 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में सांची के बौद्ध विश्वविद्यालय परिसर लगाया था.
सवाल: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना साल 1935 में हुई थी.
सवाल: पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट कौन सा है?
जवाब: पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट सुपरनोवा है.
सवाल: एशिया का लॉस वेगस किसे कहते हैं?
जवाब: एशिया का लॉस वेगस मकाउ को कहा जाता है.
सवाल: वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में, तो आधा महाराष्ट्र में है?
जवाब: उस रेलवे स्टेशन का नाम "नवापुर" है, जो आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है.