नौकरी

अब बनिए IAS,PCS वो भी फ्री कोचिंग में, यूपी सरकार दे रही है मौका

Satyapal Singh Kaushik
15 Oct 2023 8:45 AM GMT
अब बनिए IAS,PCS वो भी फ्री कोचिंग में, यूपी सरकार दे रही है मौका
x
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने नोटिफिकेशन निकाला है।

अगर आप IAS या PCS की कोचिंग करना चाहते हैं और अधिकारी बनना चाहते हैं, लेकिन कोचिंग की फीस भरने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, लखनऊ ने IAS, PCS की फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है

नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल गतिशील है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2023 है। अगर आप तैयारी की इच्छा रखते हैं और अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं। जान लीजिए।

जानिए शैक्षिक योग्यता

IAS, PCS की फ्री कोचिंग के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।

जानिए आयु सीमा

इस फ्री की कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के अभ्यर्थियों को कोचिंग में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

जानिए आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है. यानी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि IAS, PCS की फ्री कोचिंग के लिए सिर्फ OBC, SC,ST वर्ग के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कैसे होगा एडमिशन

इस सरकारी कोचिंग में एडमिशन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

जानिए लिखित परीक्षा की तिथि

इस कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 5 नवंबर 2023 है।

जानिए कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में फ्री कोचिंग के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://socialwelfareup.upsdc.gov.in/main.aspx पर जाएं. इसके बाद आवेदन पत्र वाले लिंक पर क्लिक करें सभी मांगी गई जानकारियां, डॉक्यूमेंट, फोटो हस्ताक्षर अपलोड करें. उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें. अंत में फॉर्म की एक प्रति जरूर निकाल लें।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story