नौकरी

Railway recruitment 2019: रेलवे के इन पदों पर निकली भर्तियां,2 लाख से ज्‍यादा होगी सैलरी

Special Coverage News
24 April 2019 12:59 PM GMT
Railway recruitment 2019: रेलवे के इन पदों पर निकली भर्तियां,2 लाख से ज्‍यादा होगी सैलरी
x

Railway recruitment 2019: पिछले साल एक लाख से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया के बाद, भारतीय रेलवे ने एक बार फिर भर्तियां निकाली हैं. बोर्ड ने सीनियर और जूनियर लेवल के विभिन्न पदों के पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें महाप्रबंधक, सामान्य परामर्श, मुख्य प्रबंधक पदशामिल हैं.ये वैकेंसी अलग-अलग शहरों में होंगी. अधिकांश पोस्‍ट के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.अभ्‍यर्थी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. रेलवे की ओर से जारी पदों पर नियुक्‍त होने वाले उम्‍मीदवारों को अधिकतम सैलरी ढाई लाख तक मिलेगी.

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो ने संयुक्त महाप्रबंधक / उप महाप्रबंधक (वित्त) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 90,000 से 2,40,000 के बीच वेतन मिलेगा. उम्मीदवारों को आगरा और कानपुर में प्रतिनियुक्ति पर तीन साल की अवधि के लिए काम पर रखा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई, 2019 को बंद हो जाएगी.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेलवे ने महाप्रबंधक (संचालन योजना) के पद के लिए भर्ती निकाली है. चयनित उम्मीदवारों को 37,400 रुपये से 67,000 के बीच वेतनमान मिलेगा. उम्मीदवारों को पांच साल की अवधि के लिए काम पर रखा जाएगा.

DFCCIL: समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निदेशक (वित्त) के एक पद के लिए भर्ती निकाली है. चयनित उम्मीदवारों को 75,000 से 1,00,000 रुपये के बीच वेतन मिलेगा. उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन तीन साल की प्रतिनियुक्ति के लिए किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 मई, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story