
ITBP में कांस्टेबल पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन

नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (ITBP) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मोटर मैकेनिक वर्ग में नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और इस वैकेंसी पर कैसे करें आवेदन।
वैकेंसी डिटेल्स
पद का विवरण : हेड कांस्टेबल पदों पर 60 और कांस्टेबल पदों पर 181 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन पदों की संख्या को जाति वर्ग के आधार पर विभाजित किया जाएगा।
चयनित होने वाले हेड कांस्टेबल को 25500-81100 रुपये और कांस्टेबल पद के लिए 21700-69100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी।
योग्यता : हेड कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास और मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट साथ ही कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास और आईआईटीआई सर्टिफिकेट हो चाहिए।
आयु सीमा : इन पदों के लिए 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का पीईटी और पीएसटी, लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस : जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी करने का उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।