आजीविका

10वीं पास के लिए CISF में 447 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

Vikas Kumar
17 Feb 2018 4:39 PM IST
10वीं पास के लिए CISF में 447 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन
x
सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

नई दिल्ली : सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 447 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसमें ड्राइवर और पंप ऑपरेटर आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

पद की संख्या : इसमें कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए 344 पद और कांस्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर) के लिए 103 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता : इस भर्ती में दसवीं पास और इसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होना आवश्यक है। यह उम्र 19 मार्च 2018 के आधार पर तय की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

पे-स्केल : इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये पे-स्केल और ग्रेड पे 2000 रुपये दी जाएगी।

आवेदन फीस : इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी और यह फीस एसबीआई चालान या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है। इसमें एससी, एसटी और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी।

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 19-03-2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में आधिकारिक वेबासाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

नौकरी करने का उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Next Story