कर्नाटक

नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर रमीला उमाशंकर का हार्ड अटैक से निधन

Special Coverage News
5 Oct 2018 8:36 AM IST
नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर रमीला उमाशंकर का हार्ड अटैक से निधन
x

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर रमीला उमाशंकर का 44 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. हालिया 28 सितंबर को उन्हें स्थानीय चुनावों में जीत मिली थी.


वे जेडी(एस) की ओर से कावेरीपुरा वार्ड में कॉरपोरेटर भी थीं. उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को नम्मा मेट्रो के उद्घाटन समारोह में रोमिला उनके साथ थीं. वे पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता थीं.

Next Story