कर्नाटक

Breaking : कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल, 11 विधायक इस्तीफ़ा देने पहुंचे

Special Coverage News
6 July 2019 1:40 PM IST
Breaking : कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल, 11 विधायक इस्तीफ़ा देने पहुंचे
x
शनिवार को सरकार पर यह संकट और गहरा गया है क्योंकि 11 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं.

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सरकार पर यह संकट और गहरा गया है क्योंकि 11 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं.

इन विधायकों में आठ कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी आठ विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं. हालांकि, स्पीकर फिलहाल विधानसभा वहां मौजूद नहीं है. ऐसे में लंबे समय से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सरकार पर चले आ रहे संकट ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है.



ताजा जानकारी के मुताबिक, जो विधायक अभी विधानसभा स्पीकर के पास इस्तीफा देने गए हैं, उन सभी ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए हैं.

Next Story