कर्नाटक

CAA के समर्थन में रैली कर रहे लोगों पर इस राज्य की पुलिस ने बरसाई लाठियां

Sujeet Kumar Gupta
4 Jan 2020 7:17 PM IST
CAA के समर्थन में रैली कर रहे लोगों पर इस राज्य की पुलिस ने बरसाई लाठियां
x

कर्नाटक। देश में नागरिकता कानून के विरोध और समर्थन में रैलियों का दौर चल रहा है. विरोध में रही रैली में तो अब तक हिंसा की खबरें आई हैं, लेकिन समर्थन में चल रही रैली में पहली बार मारपीट की खबरें आई हैं।



कर्नाटक के कोलार में नागरिकता कानून के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां पर हालाब बेकाबू होने पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है. ये लाठी चार्ज क्‍यों किया गया, उसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।



अभी पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी कड़ी मेहनत करेगी और युवाओं व अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाकर उन्हें समझाएगी कि सीएए को नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है।

Next Story