लाइफ स्टाइल

बिग बॉस 17 का हो गया आगाज, जानिए कहां देख सकते है सलमान खान का फ़र्स्ट शो

Sonali kesarwani
28 Sep 2023 1:34 PM GMT
बिग बॉस 17 का हो गया आगाज, जानिए कहां देख सकते है सलमान खान का फ़र्स्ट शो
x
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' को लेकर बज बहुत पहले से ही बना हुआ था, अब टीजर सामने आने के बाद फैंस के दिल में हलचल मच गई है।

सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। इस बार 'दिल, दिमाग और दम' का खेल होगा। बिग बॉस 17 फर्स्ट डे फर्स्ट शो को आप 15 अक्टूबर रात 9 बजे देख सकते हैं। यानी आज से ठीक 17 दिन बाद आप इस सीजन का पहला धमाका आपके टीवी चैनल पर होगा। आप इस शो को 15 अक्टूबर को तो रात 9 बजे देखेंगे। लेकिन सोमवार से शुक्रवार ये रात को 9 बजे टीवी पर टेलिकास्ट होगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात 10 बजे शुरू होगा। हमेशा की तरह इस बार भी ये शो कलर्स चैनल पर ही आएगा। इसके अलावा ओटीटी की बात करें तो ये पहले वूट पर स्ट्रीम होता था, लेकिन अब ये जियो सिनेमा एप पर आएगा।

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने कंवर ढिल्लों और एलिशा खुशी को अप्रोच किया है। दोनों ने 'पांड्या स्टोर' में काम किया है। 'उडारिया' सीरियल की एक्ट्रेस ईशा मालवीय, 'राधाकृष्ण' में देवी राधा बनीं मल्लिका सिंह, 'मैत्री' वाली समर्थ जुरेल, फेमस टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन, गुम है किसी के प्यार में' शो वाले ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, 'उडारिया' की ट्विंकल अरोड़ा, यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और सौरव जोशी नजर आ सकते हैं।

Also Read: 'The Vaccine War' फिल्म में दिखाया गया मीडिया को खलनायक, नाना पाटेकर की एक्टिंग ने खींचा लोगों का ध्यान

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story