
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Happy New Year 2020 :...
Happy New Year 2020 : इन शायरी और मैसेज के साथ आप भी भेजिए अपनों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। अगर आप चाहते हैं की आने वाला साल खुशियों भरा हो तो उसे पहले से दिमाग में लिख ले की नया साल अच्छा होगा. हमारे sms और शायरी आपके लिए इसमें काफी मदद करेगा. जी हाँ हमने हर तरह के नए साल के रूप में मोटिवेशन के लिए शायरी लिखे हैं।
1.
मुबारक हो आपकोे नए वर्ष का महिना, चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में, यही है बस दोस्त अपने दिल तम्मना
2.
आपकी आँखों में सजे जो भी सपने, दिल में छुपी जो भी तमन्ना,
नया वर्ष उन्हें सच करे, यही है हमारी आपके लिए शुभकामनायें!
3.
एक – सच्चाई!
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
4.
अगर, आनार कली डिस्को जा सकती है ,मुन्नी बदनाम हो सकती है
पप्पू पास हो सकता है शीला जवान हो सकती है 20 खून माफ़ हो सकते हैं
तो फिर मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकता क्या? नया साल मुबारक हो।
5.
हजारों दुआएँ, बेशुमार वफाओ, अनगिनत महुब्बते,
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ, आपको नए साल की शुभकामनाएं।
6.
आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है, इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे, इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाएं।
7.
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी को याद करें, किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यो न शुरुआत आपसे करें, नया साल 2020 की शुभकामनाएं।
8.
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ? उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।
हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये।
9.
नए साल में नयी पहल हो, मुश्किल ज़िन्दगी और सरल हो,
अनसुलझी जो रही पहेली, अब शायद उसकी भी हल हो।
10.
हर साल आता है हर साल जाता है इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है नया साल मुबारक
11.
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
12.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
13.
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
14.
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2020 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
15.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं, खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!
नाम है मेरा एस सम एस,आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2020
16.
आप जहां जाएं वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
17.
बीत गया जो साल, भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।
'नया साल मुबारक'
18.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
19.
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
20.
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
21.
नए साल आए बनके उजाला ,खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला ,क्योंकि कल है नया साल आने वाला।
22.
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,खुदा करे के नया साल सब को रास आए।।
23.
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराते रहो चाहे जैसा भी हो पल, खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल
24.
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल।
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।।
25.
बीते साल को विदा इस कदर करते है,जो नही किया वो भी कर गुज़रते है
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है .
26.
फूल खिलेंगे गुलशन में , तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादे ही बस संग रह जाएँगी।
आओ जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह ही , खुशियाँ जो अनगिनत लाएगी।।
27.
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
28.
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मरे यार.
29.
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हंसते मुस्कुराते रहो एसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
30.
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाल कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.