लाइफ स्टाइल

राजवीर और पालोमा की फिल्म 'Dono' का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आ रही दोनों की कमेस्ट्री

Sonali kesarwani
7 Sept 2023 4:34 PM IST
राजवीर और पालोमा की फिल्म Dono का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आ रही दोनों की कमेस्ट्री
x
फिल्म 'Dono' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजवीर देओल और पलोमा को उनकी सादगी और आकर्षण के लिए काफी सराहना मिली।

राजवीर देओल और पलोमा अपनी करियर की शुरुआत एक साथ 'Dono' फिल्म से कर रहे हैं। इन दोनो को लोग काफी पसंद कर रहें है। ट्रेलर में देखी गई यह ताज़ा ऑन-स्क्रीन जोड़ी पसंद आ रही है। लोग अवनीश की तारीफ करते नहीं चूक रहे हैं उनका मानना है कि अवनीश ने राजश्री के फॅमिली ओरिएंटेड फिल्म की परम्परा को बरक़रार रखा है। हलाकि दोनों का ट्रेलर लांच किसी फॅमिली सेलिब्रेशन से कम नहीं था जहाँ पलोमा के साथ कुछ भावनात्मक क्षण आए, जबकि उनकी मां पूनम ढिल्लों को गर्व महसूस हुआ।

राजश्री प्रोडक्शन ने पूरे किए 76 साल

15 अगस्त को राजश्री प्रोडक्शन के 76 साल पुरे हो रहे हैं। देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहा है और अब राजश्री की चौथी पीढ़ी इसके कमान को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड अपनी 59वी फिल्म जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं "दोनों" जिसका निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया हैं। "दोनों" 5 अक्टूबर को सिनेमा में रिलीज हो रही है।

Also Read: शाहरुख खान को मिला बांग्लादेश से बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने लगाई 'जवान' रिलीज पर रोक

Next Story