लोक सभा चुनाव 2019

बीजेपी ने भारतीयों को बांट दिया है! उनका हिंदुत्व हिंदू-मुसलमान को शत्रुओं की तरह देखता है- स्वरा भास्कर

Special Coverage News
13 May 2019 4:23 PM IST
बीजेपी ने भारतीयों को बांट दिया है! उनका हिंदुत्व हिंदू-मुसलमान को शत्रुओं की तरह देखता है- स्वरा भास्कर
x

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का धमाकेदार बयान, 'बीजेपी ने भारतीयों को बांट दिया है! उनका हिंदुत्व हिंदू-मुसलमान को शत्रुओं की तरह देखता है! मुझे चिंता है पार्टियां भी ऐसे ही हिंदुत्व की तरफ जा रही हैं!'



स्वरा भास्कर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो आये दिन देश और राजनीति को लेकर बयान देती रहती हैं. इसी के साथ कल वो दिग्विजय सिंह का समर्थन करने पहुंची थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में लिखा: भोपाल के लिए दिग्विजय सिंह जी आपके लिए उचित सांसद हैं...वो नेक, नीयतमंद हैं और जनता की जरुरतों के प्रति सहानुभूति से भरे हैं!" याद रखिए- इस बार वोट भोपाल के लिए, आपके लिए!" बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस तरह दिग्विजय सिंह का समर्थन किया. उनके ट्वीट करते ही यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. लोग उनके इस ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग उनसे विपरित राय रख रहे हैं.

Next Story