भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया फरमान, टिकिट लेने वालों को करना पड़ेगा यह काम!

Special Coverage News
3 Sept 2018 5:06 PM IST
कांग्रेस को हैदराबाद में झटका
x
कांग्रेस को हैदराबाद में झटका
भोपाल: इसी साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देने का मन बनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हों. विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने के लिए नेताओं को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हॉट्सएप पर सक्रिय होना जरूरी है.

इसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बाकायदा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें आने वाले चुनावों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें बताया गया है कि कौन-कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेताओं और पदाधिकारियों की किस तरह की उपस्थिति होनी चाहिए.


तो ये साफ हो गया है कि चुनावों में अपनी जीत पक्की करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस सोश मीडिया टूल का जबर्दस्त इस्तेमाल करने वाली है और उन्हीं दावेदारों को टिकट देने वाली है जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी उपस्थिति हो.



Next Story