
Archived
बीजेपी सांसद का बयान, कठुआ रेप कांड में पाकिस्तान का हाथ
शिव कुमार मिश्र
13 April 2018 8:25 AM IST

x
बीजेपी सांसद ने कहा कि कठुआ रेप मामले में पाकिस्तान का हाथ है. अरे इससे शर्म की बात और क्या होगी अब आपकी सरकार में यह घटना पाकिस्तान करने लगा.
बीजेपी सांसद ने कहा कि कठुआ रेप मामले में पाकिस्तान का हाथ है. अरे इससे शर्म की बात और क्या होगी अब आपकी सरकार में यह घटना पाकिस्तान करने लगा. जम्मू कश्मीर के कठुआ में नाबालिक बच्ची से रेप कांड पर मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने दिया है. नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे पाकिसतान का हाथ है.
नंद कुमार सिंह चौहान के मुताबिक पाकिस्तान ने भीरत में फूट डालने के लिए आरोपी के समर्थन में जय श्रीराम के नारे लगवाए. चौहान ने कहा, ''यदि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.''
कठुआ रेप केस को लेकर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि रेप करने वालों को फांसी की सजा का कानून लाएगी सरकार. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी लडकी के साथ नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए फांसी का कानून लाकर नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित किया जाएगा.
कठुआ रेप कांड में अब तक दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्सटेबल समेत आठ लोग गिरफ्तार हैं. गिरफ्तार हुए सभी लोग हिन्दू हैं. वहीं इनका पक्ष ले रहे लोग कह रहे हैं कि रोहिंग्याई शरणार्थियों ने बच्ची का गैंगरेप करके हत्या की है..
जम्मू बार एसोसिएशन ने कठुआ में बच्ची से रेप कांड में मामले की CBI जांच की मांग की है. बार एसोसिएशन का कहना है कि क्राइम ब्रांच की जांच से बच्ची को इंसाफ नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई को हिन्दू-मुस्लिम से गलत तरीके से जोड़ा गया. बार एसोशिएशन ने सीएम महबूबा मुफ्ती पर हिन्दुओं को फंसाने का आरोप लगाया.
Next Story