
मध्यप्रदेश के कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

भोपाल : मध्य प्रदेश के कटनी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
खबर है की मध्य प्रदेश के कटनी में मझगवां गांव के कटनी-उमरिया हाईवे (एनएच-78) पर अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है दोनों ऑटोरिक्शा मछगवां से कटनी की ओर आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही ऑटो कई फीट दूर खिसक कर पलट गया और इसमें सवार लोग दूर जा गिरे। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
ये हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया हैं और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों का इलाज कटनी अस्पताल में चल रहा है।
10 killed & 4 injured in a road accident in #MadhyaPradesh's Katni. CM Shivraj Singh Chouhan has announced a compensation of Rs. 1 lakh & Rs. 50,000 each to the family of deceased & injured, respectively.
— ANI (@ANI) April 7, 2018
बड़वारा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस घटना में ऑटोरिक्शा में सवार दस लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। वहीं नाराज गामीणों ने हाईवे पर जाम कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में हुए सड़क हादसे का शिकार बने लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।