
Archived
मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में फिर से लगी आग, मची अफरा तफरी
शिव कुमार मिश्र
16 Jun 2018 1:24 PM IST

x
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. आग के चलते पूरी इमारत में अफरा- तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, हबीबगंज स्टेशन के नजदीक मानसरोवर कॉम्पलेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई. आग तीसरी मंजिल के एक ऑफिस में लगी है. तीन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना शनिवार सुबह बजे की बताई जा रही है
बता दें कि 16 दिन के अंदर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग लगने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले 30 मई को कॉम्पलेक्स के पीछे जमा कचरे से आग लग गई थी. लोगों ने बताया कि आज ईद की छुट्टी होने के चलते कॉम्प्लेक्स में कम ही लोग मौजूद थे. कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़े लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया जा सका है.
Next Story