भोपाल

मध्यप्रदेश में एक और हनीट्रैप का मामला आया सामने, व्यापारी पर डाली 20 लाख की अड़ी

Special Coverage News
25 Sept 2019 11:17 AM IST
मध्यप्रदेश में एक और हनीट्रैप का मामला आया सामने, व्यापारी पर डाली 20 लाख की अड़ी
x
सांकेतिक तस्वीर
मध्यप्र्देश में अभी एक हनी ट्रैप का खुलासा चल ही रहा था तब तक एक और मामला सामने आया है.

भोपाल,एजेंसी,

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। कारोबारियों को अपने रूप जाल में फंसाकर और दुष्कर्म के आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इनमें दो युवतियां और उनके दो साथी शामिल हैं। चारों ने एक व्यापारी पर 20 लाख की अड़ी डाली थी।

मुख्य आरोपित युवती दुबई भागने वाली थी पर इससे पहले धरी गईं। उसके पास से दुबई जाने का टिकट भी मिला है। युवतियां वेबसाइट के माध्यम से कारोबारियों से संपर्क करती थीं। सौदा पटने पर वह दिल्ली, मुंबई जाने के लिए हवाई सफर भी करती थीं। रकम वसूली के लिए युवतियां गुंडों तक का इस्तेमाल करती थी। इस मामले में एक थाना प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है।

एसपी (नार्थ) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गोविंद गार्डन निवासी मनीष टहलरमानी (32) इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करते हैं। मनीष ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि नीपा धोटे, रिवाना बेग, रूपनारायण गिरि और दीपांकर मंडल उर्फ बाबू लगभग एक साल पहले उसकी मोबाइल की दुकान पर आए थे। तब नीपा ने एक मोबाइल फोन फाइनेंस कराया था। ये सभी लोग अक्सर उसकी और उसके भाई सनी की दुकान पर खरीदारी करने आते थे। इस वजह से जान पहचान बढ़ गई थी।

आठ माह पहले 5 लाख उधार मांगे

करीब 8 माह पहले मनीष की दुकान पर चारों पहुंचे और 5 लाख रुपए उधार मांगे। मनीष ने इतनी बड़ी रकम उधार देने से मना कर लिया, तो नीपा और रिवाना ने धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए तो वे तुझे और तेरे भाई को बलात्कार के केस में फंसा देंगी। उनके साथ आए रूपनारायण और दीपांकर ने गालियां देते हुए धमकाया कि रुपए नहीं दिए तो वे उसे जान से मार देंगे।

80 हजार वसूले, दर्ज करा दिया दुष्कर्म का केस

मनीष ने पुलिस को बताया कि झूठे केस की धमकी से वह घबरा गया। उसने किस्तों में नीपा धोटे के खाते में करीब 80 हजार रुपए डाल दिए, लेकिन उनकी मांग बढ़ती जा रही थी। वह रुपए नहीं दे पाया तो 28 अगस्त 2019 को नीपा धोटे ने उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जेल जाते ही मनीष के भाई से ऐंठ लिए डेढ़ लाख रुपए

दुष्कर्म के मामले में मनीष के जेल जाने के बाद नीपा और उसके गिरोह ने मनीष के भाई सनी पर दबिश बनाना शुरू कर दी। उन्होंने बलात्कार के मामले में बयान बदलवाने का झांसा दिया और धमकाते हुए सनी से भी डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए।

20 लाख की अड़ी डाली, मारपीट भी की

मनीष ने पुलिस को बताया कि उसके जेल से छूटने का पता चलते ही नीपा और उसका गिरोह फिर उसके पीछे लग गया। रविवार को दोपहर करीब 3 बजे उन लोगों ने फोन कर मनीष को निशातपुरा स्थित राजवंश होटल के पास बस स्टाप पर बुलाया। वहां चारों ने मनीष से 20 लाख रुपए मांगे। मनीष ने रुपए देने से मना किया तो रूपनारायण और दीपांकर ने मनीष के साथ लात घूंसों से मारपीट करना शुरू कर दी।

राहगीरों ने किसी तरह उनके चंगुल से मनीष को बचाया। वहां से जाते-जाते वे लोग मनीष को जान से मार देने की धमकी भी दे गए। भयभीत होने के कारण मनीष रविवार के बजाए सोमवार को थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मनीष ने पुलिस को बताया कि यह गिरोह कई और लोगों को भी इस तरह फंसा चुका है। अयोध्या नगर थाने में नीपा ने अपना नाम बदलते हुए मिथुन बैरागी नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।

ग्राहकों से 15 से 20 हजार तक वसूलती

एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में स्पेशल टीम बनाई गई। आरोपितों के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन और उनके संभावित ठिकानों (अयोध्यानगर, अवधपुरी, बागसेवनिया) पर लगातार दबिश देते हुए चारों आरोपितों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। रिवाना व नीपा धोटे हवाई यात्रा से मुंबई, दिल्ली, गोवा व अन्य बड़े शहरों में जाकर महंगे होटलों में देहव्यापार करती थी। वहां ग्राहकों से 15 से 20 हजार तक वसूलती थी। भोपाल की भी कुछ बड़ी होटलों और मसाज पार्लरों में वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर देह व्यापार करती थी।

नाम बदलकर मिलती थीं

अयोध्यानगर निवासी नीपा धोटे(29) मूलत: बैतूल की रहने वाली है। वह अपना नाम प्रिया विश्वास, नुपुर विश्वास, मिष्टी विश्वास, रुही नाम भी बताकर ग्राहकों से मिलती है। नवाब कॉलोनी में रहने वाली रिवाना बेग (22) भी अपना नाम आबी, रिया, रिजवाना नामों का उपयोग करती रही है। नीपा को पिपलानी पुलिस ने 2013 में देहव्यापार के आरोप में गिरफ्तार भी किया था। तलाशी में पुलिस को नीपा से दुबई जाने का एयर टिकट भी मिला है, जो 26 सितंबर का है। पूछताछ में नीपा ने बताया कि दिनेश पटेल उर्फ डीके नाम का उसका दोस्त दुबई में रहता है। वह उससे मिलने जाने वाली थी।

शिकार से वसूली का काम गुंडों का

नीपा और रिवाना का काम लोगों को रूप के जाल में फांसने का था। इसके बाद वसूली का काम उनके साथी दीपांकर और रूपनारायण करते थे। मिसरोद निवासी दीपांकर मंडल(43) के खिलाफ विभिन्ना थानों में 16 केस दर्ज हैं। इसी तरह खजूरीकला निवासी रूपनारायण(44) के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास जैसे डेढ़ दर्ज मामले दर्ज हैं। रूपनारायण पिछले 10 साल से नीपा के साथ काम कर रहा है। वह अड़ीबाजी की मुंहमांगी रकम नहीं मिलने पर नीपा के साथ शिकायत झूठी शिकायत कराने थाने भी जाता था। इसके बाद दीपांकर और रूपनारायण लोगों को डरा धमकाकर मारपीट भी करते थे। आरोपितों के खिलाफ अड़ीबाजी, मारपीट करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Next Story