
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हेडमास्टर की खुली पोल,...
हेडमास्टर की खुली पोल, खुद पहनी छात्राओं की ड्रेस और छात्रों को किया पहनने को मजबूर!

ऐसा माना जाता है कि शिक्षक माता-पिता से भी बढ़कर होता है, जो हमें अज्ञानता के अंधेरे से बाहर निकालता है, लेकिन मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के एक शिक्षक ने इस छवि को धूमिल कर दिया है।यहां एक नशे में धूत्त हेडमास्टर पहले तो अपने कपड़े उतारकर छात्राओं की गणवेश पहनी और फिर छात्रों को ऐसा करने को कहा। इस दौरान किसी ने हेडमास्टर की ये करतूत को कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी अनुसार, तुलसीराम कोचले स्कूल के हेडमास्टर हैं, इसलिए छात्राओं की गणवेश भी उन्हें ही वितरित करनी थी, लेकिन कई छात्राओं को वितरित नहीं की जा सकी है। सोमवार दोपहर हेडमास्टर तुलसीराम विद्यालय पहुंचे। अपने साथ लाए थैले में से छात्राओं की गणवेश निकाली और विद्यालय में मौजूद विद्यार्थियों के सामने ही उसे पहना।
वे यहीं नहीं रुके, कुछ छात्रों को भी जबर्दस्ती छात्राओं की गणवेश पहनने को दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे।यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान किसी ने मोबाइल कैमरे में यह कैद कर लिया। इससे पहले भी हेडमास्टर नशे में सार्वजनिक स्थान पर तमाशा करने का वीडियो भी वायरल हो चुका है।