भोपाल

चुनाव से पहले आरएसएस का बीजेपी को बड़ा झटका, कहा तुम्हारा प्लान ही फेल हो गया

Special Coverage News
27 March 2019 12:03 PM IST
चुनाव से पहले आरएसएस का बीजेपी को बड़ा झटका, कहा तुम्हारा प्लान ही फेल हो गया
x

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बीजेपी को नसीहत दी है कि वो भोपाल सीट को गंभीरता से ले. भोपाल-इंदौर सहित 14 सीटों पर बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं कर पायी है. उसे टिकट तय करने में दिक्कत हो रही है. पार्टी को भोपाल में दिग्विजय सिंह के मुकाबले मज़बूत चेहरे की तलाश है. इसी उहापोह में वो उलझी हुई है कि किसे टिकट दे. संघ की नाराज़गी इसी बात पर है. भोपाल के साथ छिंदवाड़ा, गुना, विदिशा में भी दमदार चेहरा नहीं होने से संघ नाराज़ है.

कमज़ोर पड़ा डैमेज कंट्रोल प्लान

लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया भाजपा का डैमेज कंट्रोल प्लान कमज़ोर पड़ गया है. पार्टी ने चार लोगों की टीम बनायी थी, लेकिन वो ठीक से काम नहीं कर पा रही है. टिकट कटने और ना मिलने से नाराज़ मुरैना सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व सांसद अशोक अर्गल के कांग्रेस में जाने की चर्चा है. लेकिन भाजपा की डैमेज कंट्रोल टीम उन्हें मना नहीं पा रही है. असंतुष्टों और बाग़ियों के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को खामियाज़ा भुगतना पड़ा था. बागियों और भितरघातियों से बीजेपी को काफी नुक़सान हुआ था. अब फिर से वही सीन है. टिकट ना मिलने से नेता बगावती तेवर अपनाए हुए हैं.

चुनाव आयोग लेगा फीडबैक

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रशासन से फीडबैक लेगा. प्रदेश के सभी ज़िलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से आयोग चुनाव तैयारी की रिपोर्ट लेगा. ये रिपोर्ट मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की तैयारी सहित 19मुद्दों पर समीक्षा पर आधारित होगी. उप निर्वाचन आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समीक्षा करेंगे.कांफ्रेस में कमिश्नर, आईजी,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे

Next Story