भोपाल

भोपाल: अब भाजपा खेमे में मची खलबली - सूत्र

Shiv Kumar Mishra
10 March 2020 9:32 PM IST
भोपाल: अब भाजपा खेमे में मची खलबली - सूत्र
x
विधायकों से उनके घर से अटैची समेत बुलाये गए है

भोपाल: अब एक बड़ी खबर बीजेपी की तरफ से आ रही है. जहाँ अब भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है. विधायकों से उनके घर से अटैची समेत बुलाये गए है. प्रदेश कार्यालय से सीधे बस में बैठने के निर्देश जारी किये गए है.

बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर आरही है के ऑपरेशन कमल को पक्का करने के उद्देश्य से चार्टर प्लेन से बीजेपी के 106 विधायक दिल्ली लाये जायेगें. 10.45 बजे की चार्टर फ्लाइट से दिल्ली लाये जायेंगे. ये सभी विधायक दिल्ली या गुरुग्राम के किसी होटल में ठहराए जायेगे.

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल का भाजपा पर आरोप जब खुद सरकार अस्थिर नहीं कर पाए तो ज्योतिरादित्य के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. फिलहाल मामला अभी संदिग्ध नजर आ रहा है.

मध्यप्रदेश के विधायक विजय शाह ने कहा कि हम सब होली और रंगपंचमी का त्योहार मनाने जा रहे हैं. कमलनाथ सरकार का पाप का घड़ा अब भर चुका है और 16 तारीख़ को जिस दिन फुटेगा उस दिन फिर मक्खन खाने आएंगे. यहां से बेंगलुरू या दिल्ली जाएंगे.

भोपाल में पार्टी कार्यालय के पास रवाना बसों में सवार होकर भाजपा विधायकों ने गाने गाए बुरा न मानो होली है रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे होली है ये गाने गाते रवाना हुए सभी विधायक रवाना हुए है.


Next Story