Archived

सीएम शिवराज की सभा के दौरान पड़ा दिल का दौरा, भाजपा अध्यक्ष की मौत

सीएम शिवराज की सभा के दौरान पड़ा दिल का दौरा, भाजपा अध्यक्ष की मौत
x
मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान ही भाजपा जिलाध्यक्ष राजा दुबे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज की सभा के दौरान जिले के तमाम भाजपा नेता मंच पर बैठे हुए थे. इतने में ही सागर के जिलाध्यक्ष राजा दुबे की अचानक तबियत बिगड़ने लगी और वे मंच पर ही गिर गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुई है.
सागर जिले सहित पूरे प्रदेश के भाजपा नेताओं में शोक की लहर बनी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बीजेपी नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी है.मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रिय साथी राजा दुबे के आकस्मिक निधन से अत्यंत आहत हूँ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. आप सदैव हमारे दिलों और स्मृतियों में ज़िंदा रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि





Next Story