बीजेपी सांसद ने उपवास के दौरान उड़ाया पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का उपहास. संस्कार वान पार्टी का उपवास.
भारतीय जनता पार्टी के बुलाये गये उपवास कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कांग्रेस नेता की पत्नी को बताया आइटम गर्ल, बात इसकी नहीं है अभी राहुल के उपवास की मजाक उड़ाने वाली बीजेपी जैसी संस्कारवान पार्टी उपवास के दौरान कहे गये शब्द क्या ठीक है. मामला के अनुसार मध्य प्रदेश के देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल ने दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर दी. सांसद ऊंटवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने एमपी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक 'आईटम' जरुर ले आए.
बीजेपी ने गुरुवार को उपवास दिवस मनाया. वहीं, इस दौरान देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल ने मंच पर दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी के लिए शर्मनाक टिप्पणी की. उन्होंने मंच से कहा कि दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. दिल्ली से एक आईटम जरुर लेकर आ गए. नर्मदा यात्रा पर निकल गए. अभी कह रहे है कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनकों तकलीफ हो रही है.
मनोहर ऊंटवाल जब मंच से यह सब बोल रहे थे तब मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं. एक तरफ तो मंच पर महिला विधायक का सम्मान नज़र आया लेकिन वहीं सांसद के मुंह से दूसरी महिला के लिए "आइटम" जैसे शब्द निकल रहे थे. सांसद मनोहर ऊंटवाल ने पहले तो रामायण के किस्से सुना-सुना कर कार्यकर्ताओं की खूब वाहवाही लूटी लेकिन अचानक उनकी जबान बेकाबू भी हो गई. सांसद के साथ उपवास में मंत्री दीपक जोशी के अलावा देवास विधायक गायत्री राजे पवार, जिले के भाजपा नेता भी मंच पर मौजूद थे.