Archived

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से बीजेपी हैरान!

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से बीजेपी हैरान!
x
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौर ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा है कि, गुजरात चुनाव में भाजपा नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के जादू की जीत होगी.उनके बयान देने से हमेशा पार्टी की मुश्किलें बढती ही है.
बाबूलाल गौर ने कहा कि देश भर में नरेंद्र मोदी की लहर है और उसी लहर के जादू का असर गुजरात चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मोदी का ही जादू असर दिखाएगा.
बता दें कि बाबूलाल गौर आए दिन अपने बयानों से अपनी पार्टी और सरकार को मुश्किल में डालते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए सरकार से पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वे इस सम्बन्ध में वित्त मंत्री जयंत मलैया को पत्र लिखेंगे.

Next Story