भोपाल

भोपाल में बड़ा हादसा : गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 लोगों की मौत, 5 बचाए गए

Special Coverage News
13 Sept 2019 9:10 AM IST
भोपाल में बड़ा हादसा : गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 लोगों की मौत, 5 बचाए गए
x
मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है.

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी भोपाल में विसर्जन के समय एक नाव पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लापता लोगों को बचा लिया गया. ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ.

खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच होगी. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.



जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी. मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई. इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए. अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है.

जैसे ही हादसे का पता चला तो स्थानी प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लोगों का रेस्क्यू करने में लगी हुई थी. जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ की टीम ने पांच लोगों को बचा लिया. प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

Next Story