भोपाल

CAA का समर्थन करने वाली बसपा विधायक पर गिरी गाज, मायावती ने किया निलंबित

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2019 1:30 PM IST
CAA का समर्थन करने वाली बसपा विधायक पर गिरी गाज, मायावती ने किया निलंबित
x

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह की पथरिया सीट से बसपा (BSP) विधायक रामबाई परिहार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. दरअसल, रामबाई परिहार ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन किया था.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ''बसपा अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसदों और विधायकों आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA (नागरिकता संशोधन कानून) का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है. उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.

वहीं, पार्टी से निलंबन के बाद विधायक रामबाई परिहार ने जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से खास बातचीत में कहा ''जो सही था वो मैंने कहा, वो (मायावती) पार्टी अध्यक्ष हैं, कुछ भी कर सकती हैं. मैं उनसे मिलूंगी, उन्हें गलत लगा तो उनसे माफी मांगूंगी. मैं BSP में थी, हूं और रहूंगी''.

Next Story