भोपाल

डंपर से टकराकर कार में लगी आग, कार सवार थाना प्रभारी की जिंदा जलकर मौत

Special Coverage News
24 Jun 2019 1:53 PM IST
डंपर से टकराकर कार में लगी आग,  कार सवार थाना प्रभारी की जिंदा जलकर मौत
x

राजगढ़। जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर कार और डंपर की भिड़ंत हो गई। कार में सवारलीमाचौहान थाने के प्रभारी अशोक तिवारी की जलकर मौत हो गई। अशोक अपनी बेटी की सगाई करके वापस लौट रहे थे। कार में 2 अन्य लोगो के होने की बात भी सामने आई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जिले के बोड़ा-कुरावर रोड पर पनवाड़ी-कंडारा कोठरी के बीच डंपर और कार के बीच आमने-सामने की भिडंत के बाद कार में आग लग गई। घटना के बाद डम्पर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।

बेटी का सगाई के बाद लौट रहे थे ड्यूटी पर

राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक तिवारी का घर भोपाल में है। कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर बेटी की सगाई करने इलाहाबाद गए थे। इलाहाबाद से वह वापस अपने घर भोपाल लौटे और रविवार सुबह वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। नरसिंहगढ़ के पास वह हादसे का शिकार हो गए।

Next Story