भोपाल

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टेक्स का छापा

Special Coverage News
7 April 2019 9:37 AM IST
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टेक्स का छापा
x
तलाशी में कोई दिक्कत ना हो इसे देखते हुए इनकम टैक्स की टीम अपने साथ CRPF को लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि CRPF की टीम ने CM कमलनाथ के इंदौर स्थित घर को चारों तरफ से घेर लिया है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है रविवार (7 अप्रैल) को तड़के 3 बजे ही इनकम टैक्स की टीम ने कमलनाथ के निजी सचिव (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दिल्ली से गई इनकम टैक्स की टीम ने इंदौर पहुंचकर प्रवीण कक्कड़ के घर पर छानबीन कर रही है. अब तक तलाशी में करीब 9 करोड़ बरामद हुए हैं.

अब तक मिली सूचना में बताया जा रहा है कि छापेमारी में इनकम टैक्स के 15 सदस्य मिलकर प्रवीण के घर की तलाशी ले रहे हैं. तलाशी में कोई दिक्कत ना हो इसे देखते हुए इनकम टैक्स की टीम अपने साथ CRPF को लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि CRPF की टीम ने CM कमलनाथ के इंदौर स्थित घर को चारों तरफ से घेर लिया है और इनकम टैक्स की टीम अंदर तलाशी ले रही है.

देर रात 3 बजे 15 से अधिक अधिकारियों की टीम ने स्कीम नंबर 74 स्थित निवास पर छापेमारी की. इसके साथ ही विजय नगर स्थित शोरूम सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है. प्रवीण जब पुलिस अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि सर्विस के दौरान ही कई जांच चल रही थी.

बताया जा रहा है कि जब आयकर विभाग की टीम देर रात पहुंची तो प्रवीण कक्कड़ के परिवार के लोग घबरा गए थे। जब उन्हें पुख्ता हो गया कि ये सभी आयकर के अधिकारी हैं तो उन्होंने जांच में सहयोग किया.

प्रवीण कक्कड़ को पुलिस विभाग में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. इसके बाद उन्होंने 2004 में अपने नौकरी छोड़ दी और कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए. कहा जाता है कि 2015 में कांतिलाल भूरिया को रतलाम-झाबुआ सीट पर मिली जीत प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई रणनीति से मिली. दिसंबर 2018 में वे सीएम कमलनाथ के ओएसडी बने थे.

Next Story