

x
मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 9 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजें आज सामने गए है। इस उपचुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो, प्रचार सभा और आदिवासी के घर रात बिताने के बावजूद नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं रहे है।
चित्रकूट विधानसभा सीट पर भाजपा को तुर्रा गांव में हार झेलनी पड़ी है। तुर्रा पंचायत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी को 413 और भाजपा उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 203 वोट मिलें। शिवराज ने चुनाव प्रचार के दौरान तुर्रा पंचायत में आदिवासी के घर पर रात बिताई थी और मतदाताओं का दिल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन नतीजें फिर भी पार्टी के खिलाफ ही गए।
चित्रकूट (MP) चुनाव में 19 राऊंड के बाद कुल कांग्रेस को 66810, और भाजपा को 52477 मिले, 14333 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी की जीत हुई।
मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा की मतगणना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैजिक फेल होते दिख रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जिन इलाकों में चुनावी सभाएं की थीं, उनमें अधिकांश जगह पर कांग्रेस के उम्मीदवार को बढ़त मिली है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ सीटें कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं। कांग्रेस आगे भी वहां जीतेगी, इस हार से 2018 में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Next Story