Archived

कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, एमपी में इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, एमपी में इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
x
शहडोल से भाजपा युवा मोर्चा के नेता और शहडोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे नरेंद्र सिंह मरावी ने BJP का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. बता दें मरावी ने 2017 में कांग्रेस नेता दलबीर सिंह की बेटी से हिमाद्री से शादी की थी. हिमाद्री सिंह भी कांग्रेस की तरफ से शहडोल संसदीय सीट पर मरावी के खिलाफ चुनावी रणभूमि पर उतरी चुकी है. जिसके चलते यह शादी काफी सुर्खियों में रही थी. नरेंद्र सिंह मरावी के हिमाद्री सिंह से शादी करने के बाद से ही ही कयास लगाए जा रहे थे कि मरावी जल्द ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
पार्टी से नाराज चल रहे थे नरेंद्र सिंह मरावी
बता दें मरावी बीते कुछ समय से अपनी ही पार्टी (भाजपा) से नाराज चल रहे थे. मरावी पहले भी कई बार भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. इसी नाराजगी के चलते दो दिन पहले ही नरेंद्र सिंह मरावी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया था. शुक्रवार को मरावी ने भाजपा छोड़कर अजय शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा के और भी नेता कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
नरेंद्र सिंह मरावी के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर अजय शर्मा ने कहा कि उनके संपर्क में हर लेवल के नेता हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता जरूर दिलाई जाएगी. वहीं मरावी ने भी भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि "मैं बोल लेता हूं, इसलिए खुलकर विरोध में आया हूं. बाकी के लोग विकलांग हैं." मरावी ने आगे कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि बनकर पार्टी में आए थे, लेकिन पार्टी ने उनकी नहीं सुनी और अब इसीलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं.

Next Story