Archived

बीजेपी को मध्यप्रदेश में झटका, दिग्विजय के किले को भेदने में नाकाम, कांग्रेस का 24 में से 20 सीटों पर कब्जा

बीजेपी को मध्यप्रदेश में झटका, दिग्विजय के किले को भेदने में नाकाम, कांग्रेस का 24 में से 20 सीटों पर कब्जा
x

गुना‍ जिले के राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव में मतगणना हो चुकी है., यहां अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आरती शर्मा ने भाजपा की मायादेवी अग्रवाल को पांच हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है .नगर पालिका परिषद पर कांग्रेस का कब्ज़ा हो गया है .बीजेपी दिग्विजय सिंह का किला भेदने में नाकाम रही है .चुनाव की कमान विधायक जयवर्धन सिंह के हाथ में थी .

राघौगढ़ नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद कब्जा करने के बाद कांग्रेस ने 24 में से 20 वॉर्ड जीते पर भी जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी को 4 वॉर्ड्स पर जीत मिली है. नगर पालिका चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जमकर प्रचार किया उसके बाद इस तरह के परिणाम आने से हताशा जरुर होगी.

राघौगढ़ के चुनाव में स्थानीय विधायक और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. शिवराज के रोड शो के बाद हुए बवाल की वजह से कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई थी. ऐसे में सभी की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई थी.

वार्ड क्र 1 - कांग्रेस के चंद्रशेखर बुनकर जीते

वार्ड क्र 3 - भाजपा के दिलावर खान जीते

वार्ड क्र 4 - कांग्रेस के महेंद्र सिंह गौरव राजपूत जीते

वार्ड क्र 5 - कांग्रेस के राधेकिशन कश्यप जीते

वार्ड क्र 12 - कांग्रेस गुड्डीबाई मीना जीत

वार्ड क्र 18 - कांग्रेस गायत्री ओझा जीत

वार्ड क्र 19 - कांग्रेस अनीता नामदेव जीत

वार्ड क्र 20 - कांग्रेस गीता राजपूत जीत

वार्ड क्र 21 -कांग्रेस अमर सिंह लोधा जीत

Next Story