भोपाल

5 दिनों की शिफ्ट के बाद घर पहुंचे डॉ. साहब, फैमिली के साथ ऐसे पी चाय..लोगों ने कहा, हीरो सिर्फ कहानियों में ही नहीं होते

Arun Mishra
31 March 2020 2:34 PM GMT
5 दिनों की शिफ्ट के बाद घर पहुंचे डॉ. साहब, फैमिली के साथ ऐसे पी चाय..लोगों ने कहा, हीरो सिर्फ कहानियों में ही नहीं होते
x
इंटरनेट पर लोगों ने लिखा, हीरो सिर्फ कहानियों में ही नहीं होते ?

भोपाल : कोरोना के कारण डॉक्टर्स का काम सबसे ज्यादा बढ़ गया है। दुनियाभर से डॉक्टर्स और नर्सेस की तस्वीरें विडियो वायरल हो रही हैं। कई डॉक्टर्स कई-कई दिनों तक घर नहीं जा पाए। वहीं भोपाल के चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर डॉ. सुधीर देहारिया की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के मुताबिक, वो पांच दिनों की ड्यूटी के बाद अपने घर वापस आए और उन्होंने अपनी फैमिली के साथ चाय पी।"

कोरोना के कारण डॉक्टर्स का काम सबसे ज्यादा बढ़ गया है। दुनियाभर से डॉक्टर्स और नर्सेस की तस्वीरें और विडियोज वायरल हो रहे हैं। डॉक्टर्स कई-कई दिनों तक घर नहीं जा पा रहे हैं! वहीं भोपाल के चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर डॉ. सुधीर देहारिया की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के मुताबिक, वो पांच दिनों की ड्यूटी के बाद अपने घर वापस आए और उन्होंने अपनी फैमिली के साथ चाय पी।

यह है वो तस्वीर


इस फोटो में डॉ. साहब अपनी फैमिली से दूर बैठे हैं। जानकारी के मुताबिक, वो पांच दिनों बाद घर वापस आए। घर के बाहर बैठकर उन्होंने चाय पी। वो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। वो लगातार अस्पताल में कोरोना वायरस से जुड़ी नॉन स्टॉप जंग का हिस्सा हैं।लोगों को यह तस्वीर काफी पंसद आईलोगों ने डॉ. सुधीर को असली हीरो कहा। आपके इलाके में भी ऐसे डॉक्टर्स होंगे, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करें और दुनिया को मिलवाएं इन असली हीरोज से।",


रिष्ठ पत्रकार रूद्र प्रताप दुवे लिखते हैं, डॉ. सुधीर डेहरिया भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे थे। घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए।

हीरो सिर्फ कहानियों में ही नहीं होते

Next Story