भोपाल

संदिग्ध परिस्तिथियों में दो बेटों की मौत, पिता का शव मिला झूलता, देखकर मचा हडकम्प

Shiv Kumar Mishra
20 Sept 2020 12:55 PM IST
संदिग्ध परिस्तिथियों में दो बेटों की मौत, पिता का शव मिला झूलता, देखकर मचा हडकम्प
x

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रूपझर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम चारटोला की पहाड़ी पर कछार टोला के पास पिता तथा उसके दो पुत्रों का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।

इस सम्बन्ध में बताया गया कि कछारटोला गांव निवासी अंतु पुसाम नामक एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला तथा उसके दो बेटे समीर 6वर्ष तथा कैलाश 4 वर्ष मृत अवस्था में पाये गये। जबकि वही एक वर्षीय मासूम आकाश जीवित अवस्था में पाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी शवों को बरामद कर जांच में जुट गई है। इस संबंध में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मृतक अपने ससुराल सोनपुरी अपनी पत्नी को लाने गया था किसी कारण से उसकी पत्नी साथ नही आयी तो वह अपने बच्चों को ही लेकर वहां से चल दिया और रास्ते में यह घटना हो गयी।

घटना की वास्तविक जानकारी बहरहाल नहीं हो पायी है मामला जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।

Next Story