भोपाल

सिंधिया की रैली में किसान की मौत, कुर्सी पर रखी रही लाश और देते रहे भाषण

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2020 12:27 PM IST
सिंधिया की रैली में किसान की मौत, कुर्सी पर रखी रही लाश और देते रहे भाषण
x

मंच सजा है, नेताओं के भाषण हो रहे हैं, वादे हो रहे हैं, विरोधियों पर शब्दों के बाण चल रहे हैं और इस सबके बीच एक शख्स बेजान कुर्सी पर बैठा है. उसके आसपास की सारी कुर्सियां खाली हैं. ये बुजुर्ग किसान असल में मौत का शिकार हो चुका है. लेकिन पीछे से मंच से नेताओं के धुआंधार भाषण जारी हैं

. खंडवा में बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा में ये मंजक देखने को मिला.उनकी चुनावी सभा में उनके आने से पहले एक आदिवासी किसान ने दम तोड़ दिया. उसके लिए दो मिनट का मौन रखा गया लेकिन उसके शव को वहां से हटाने से पहले ही भाषण शुरू हो गए. जाहिर तौर पर इस पर सवाल उठने थे और बीजेपी को सफाई भी देनी पडी.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story