Archived

भोपाल गैंगरेप केस: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Vikas Kumar
23 Dec 2017 4:29 PM IST
भोपाल गैंगरेप केस: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
x
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से 31 अक्टूबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास गैंगरेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है...

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से 31 अक्टूबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास गैंगरेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सभी चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

एक महीने के करीब चली सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शनिवार को चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये घटना हबीबगंज आरपीएफ चौकी के पास हुई।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी गैंगरेप के बीच पीड़िता को बेहोश छोड़ पान-गुटखा भी खाने गए और लौटकर फिर से गैंगरेप किया। पीड़िता ने अपने पिता के साथ 3 थानों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई, जबकि पीड़िता के पिता खुद पुलिसकर्मी हैं और मां सीआईडी में हैं।

पीड़िता ने परिजनों के साथ खुद एक आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इसके बावजूद मामले में FIR दर्ज करने में पुलिस ने 11 घंटे से ज्यादा का वक्त लिया। बाद में इस मामले में कार्रवाई की गाज 10 पुलिस अधिकारियों पर गिरी थी।

हालांकि पीड़िता ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। गैंगरेप की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

Next Story