भोपाल

प्रेमिका की हत्या कर बन गया साधु, पुलिस ने प्रवचन देते समय पकड़ा और फिर हुई यह बात

Special Coverage News
9 Dec 2018 9:59 AM IST
प्रेमिका की हत्या कर बन गया साधु, पुलिस ने प्रवचन देते समय पकड़ा और फिर हुई यह बात
x


मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने भागवत कथा सुना रहे एक साधु को प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी ने पांच साल पहले अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और भेष बदलकर साधु के भेष कई वर्षों से वह छिपा हुआ था।


पुलिस के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2013 को भिलाई के रामनगर में एक युवती की लाश मिली थी. उसकी पहचान रीता साहू के रूप में की गई थी, मृतका का प्रेमी सुशील दूबे घटना के बाद से फरार था. आरोपी सुशील ने बताया कि वो रीता से बहुत प्यार करता था. रीता के दूसरे लड़कों से अवैध संबंध थे,कई बार मना करने के बावजूद वह उनसे मिलती थी , इस बात को लेकर रीता के साथ कई बार झगड़ा भी होता था,इस बात से खफा सुशील ने दिन गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी। और घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गया।


हत्या के बाद आरोपी सुशील साधु बन गया और प्रयागराज में कथा-भागवत सुनाने लगा, पांच साल बीत जाने के बाद भी पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला,फिर एक दिन एक फोन कॉल ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


दुर्ग के एडिश्नल एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सुशील प्रयागराज में हनुमान दास महाराज के नाम से छिपा था. उसके बारे में तब पुलिस को पता लगा जब परिवार के फोन पर हनुमान दास महाराज के बार- बार कॉल आने लगे। फिर पुलिस ने नंबर ट्रेस करवाकर हनुमान दास महाराज की तलाश शुरू की. वह मध्य प्रदेश के रामकुंड में आयोजित भागवत कथा में आया था। पुलिस ने कई दिनों तक उस पर कड़ी नजर रखी,फिर हाथ पर रीता का टैटू देखकर पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Story