भोपाल

प्रेमिका के साथ थाना प्रभारी को रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पत्नी ने आकर धर दबोचा

Shiv Kumar Mishra
13 Feb 2020 12:44 PM IST
प्रेमिका के साथ थाना प्रभारी को रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पत्नी ने आकर धर दबोचा
x
मध्यप्रदेश में थाना प्रभारी को प्रेमिका के साथ पत्नी ने पकड़ा

गन्धवानी । थाना प्रभारी को पत्नी ने युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा और हंगामा मचा दिया, टीआई की पत्नी इंदौर से पहुँची और पकड़ा, TI ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है, पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौक़े पर पहुंचे गए, TI लूँगी बनियान में भागे.

गंधवानी थाने में पदस्थ टीआई नरेश सूर्यवंशी अपने बंगले पर एक कम उम्र की लड़की के साथ कई दिनों से कमरे थे जिसकी सुचना उनकी पत्नी को लगी जिस पर पत्नी ने गन्धवानी आकर हकीकत जानना चाही तो टीआई ने दरवाजा नही खोला काफी हंगामा होने पर टी आई अंतर्वस्त्र में ही बाहर आकर पत्नी व् बच्चे के साथ मारपीट करने लगे तो आसपास के ग्रामीणजन तमासा देखने पँहुचे.

इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगने पर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे व् टीआई नरेश सूर्यवंशी व् लड़की को बरामद किया खबर लिखे जाने तक टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है वही पुलिस हिरासत में लेकर मनावर एसडीओपी कार्यालय ले जाया गया है.

एसडीओपी मनावर करण सिंह रावत ने बताया बच्ची को बरामद कर लिया गया है, आगामी कार्यवाही में टीआई को लाइन अटैच कर जाँच जारी है.

Next Story