भोपाल

सिंधिया को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, देश के सबसे बड़े सूबे की प्रियंका और सिंधिया को कमान

Special Coverage News
23 Jan 2019 1:05 PM IST
सिंधिया को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, देश के सबसे बड़े सूबे की प्रियंका और सिंधिया को कमान
x

मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और गुना सांसद महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अब अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उनको राष्ट्रिय महासचिव बनाकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंप दिया है. इससे पहले एमपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय भी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रह चुके है.


पिछले कई दिनों से सिंधिया की कांग्रेस नेत्रत्व से नाराजगी की खबरें चल रही थी. उन खबरों के बाद उनकी पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात ने उन खबरों को और रंग से दिया. इससे पहले कोई हलचल होती कांग्रेस ने निर्णय लेते हुए सिंधिया को कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी वाले पद पर आसीन कर दिया. साथ ही बड़ी जिम्मेदरी भी सौंप दी.


उनके साथ ही कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लेते हुए आज प्रियंका गांधी का सक्रिय राजनीति में पदार्पण हो गया. प्रियंका गाँधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त कर दिया गया है. पिछले कई सालों से कांग्रेस में उनकी सक्रिय राजनीत को लेकर मांग उठ रही थी. उनके सक्रिय राजनीत में आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.

Next Story