भोपाल

कमलनाथ का सिंधिया खेमें को दिया बड़ा झटका!

Shiv Kumar Mishra
13 March 2020 12:17 PM GMT
कमलनाथ का सिंधिया खेमें को दिया बड़ा झटका!
x
छह मंत्री किये गये बर्खास्त

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमल नाथ की सलाह पर मंत्रि-परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से मंत्रि-परिषद से बर्खास्त कर दिया है. इन मंत्रियों के नाम इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी हैं. सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की थी कि जो विधायक सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे है उनमें सेउपरोक्त मंत्रियों को मंत्रीमंडल से बर्खास्त किये जाने की संस्तुति करता हूँ.



6 मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी विजयलक्ष्मी साधौ को दी गई है. बता दें कि पहले इसकी जिम्मेदारी इमरती देवी के पास थी. मंत्री गोविंद सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है. बृजेंद्र सिंह राठौर को परिवहन, सुखदेव पांसे को श्रम, जीतू पटवारी को राजस्व, कमलेश्वर पटेल को स्कूल और तरुण भनोट को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है.

बेंगलुरु से भोपाल पहुंचे रहे 13 विधायक

बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक 13 विधायक वापस भोपाल लौट रहे हैं. दो चार्टर्ड प्लेन से सभी को भोपाल लाया जा रहा है. खास बात ये रही कि इन विधायकों के साथ बीजेपी के तीन नेता भी मौजूद हैं. इस दौरान एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने भोपाल एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू करते हुए नारेबाजी कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड प्लेन से तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्मुमन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी वापस लौट रहे हैं. साथ ही राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, कमलेश जाटव, सुरेश धाकड़, जसवंत जाटव, मनोज चौधरी, एदल सिंह कंसाना और रक्षा सिरौनिया भी भोपाल पहुंच रहे हैं.

तीन बीजेपी नेता भी पहुंच रहे भोपाल

सिंधिया समर्थक 13 विधायकों के साथ तीन बीजेपी नेता रमाकांत भार्गव, उमाशंकर गुप्ता, अरविंद भदौरिया भी मौजूद हैं. चार्टर्ड पेलन में सिंधिया के करीबी पुनीत शर्मा, इमरती देवी के खास मोहन सिंह और रक्षा सिरौनिया के पति संतराम भी मौजूद हैं.

Next Story