भोपाल

कमलनाथ सरकार की बड़ी घोषणा, इन तीन नये जिलों की कर दी घोषणा

Shiv Kumar Mishra
18 March 2020 1:20 PM IST
कमलनाथ सरकार की बड़ी घोषणा, इन तीन नये जिलों की कर दी घोषणा
x

मध्यप्रदेश में सरकार को ले रहे उहापोह के दौरान लागातार सरकार बड़े बड़े निर्णय ले रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बड़ा निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश में तीन नए जिले बनाये जाने का ऐलान कर दिया है.

मध्यप्रदेश सरकार ने तीन नए जिले बना दिए है. इन जिलों में मैहर , चाचौड़ा और नागदा जिले का निर्माण किया गया है.

जबकि सरकार को लेकर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई जारी है.मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई दोपहर के भोजन के लिए रोकी गई है. 2 बजे के बाद फिर से बेंच बैठेगी, फिर से सुनवाई होगी.

शिवराज सिंह चौहान के वकील मुकुल रोहतगी ने दवे की वकील का विरोध करते हुए कहा कि हम अभी कोर्ट से कोई अंतरिम आदेश चाहते हैं. रोहतगी ने कहा कि यह 1975 में सत्ता के लिए देश पर इमरजेंसी थोपने वाली पार्टी है. किसी भी तरह सत्ता में बने रहना चाहती है.

वहीँ कमलनाथ सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कोर्ट से कहा की कोर्ट बाद में इस मामले को विस्तार से मामला सुने. वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर के वकील अभिषेक सिंघवी ने जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त की मांग की.


Next Story