भोपाल

मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ? एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?

Shiv Kumar Mishra
2 Jun 2021 9:18 AM GMT
मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ? एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?
x
कमलनाथ ने शिवराज सिंह से किया सवाल

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ? एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में भाजपा के लोग प्रदेश भर में खुलेआम मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने का जश्न-उत्सव मनाते है, भीड़ भरे कार्यक्रम आयोजित करते है , धरने देते है , पुतले दहन करते है.

उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन करते है लेकिन उन्हें हर तरह की छूट ? वही कोरोना के नियमो का हवाला देकर आमजन , ग़रीब , ठेलेवाले , दिहाड़ी मज़दूर रोज़ प्रताड़ित. वही विपक्ष की आवाज़ को भी रोज कुचलने का काम किया जा रहा है ?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब सीधी में जनता के हक़ की माँगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से , आंदोलन कर रहे है कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल व कांग्रेसजनो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया ? शिवराज सरकार में भाजपा के जश्न- उत्सव को खुली छूट व जनहित की आवाज़ उठाना प्रतिबंधित , ग़रीब लोगो का व्यापार करना प्रतिबंधित ?


Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story